Jaipur News / Dainik reporter : प्रदेश के 49 शहरी निकायों (49 urban bodies of the state) के चुनाव में पर्चा दाखिल (Filing in election )करने का
समय मंगलवार दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया है। निकाय चुनाव में बगावत (rebellion) की आशंका के चलते भाजपा (BJP)और
कांग्रेस ( Congress ) ने अंतिम दिन ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की और सिम्बल बांटे। इसके बावजूद भी दोनों पार्टियों के बागियों ने पर्चे दाखिल किए। अब दोनों दलों के
नेता स्थानीय समीकरण के हिसाब से बागियों को मनाने में जुट गए है। कई स्थानों पर खुद प्रत्याशी भी इस कवायद में लग गए है।
नामांकन पत्रों की जांच का काम बुधवार से शुरू होगा और इसके बाद 8 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश के 196 निकायों के चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं। ऐसे में पहला चरण 16 नंवबर को होगा। इस बार राज्य सरकार ने निकाय चुनाव से पहले इसको लेकर कई बड़े परिवर्तन किए हैं।
इनमें जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगमों की संख्या 2-2 करने के साथ ही निकाय प्रमुख का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जाना भी तय किया गया है।
नामांकन भरने के अंतिम दिन तक राज्य चुनाव आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 4955 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। दाखिल हुए नामांकन -पत्रों की संख्या 6627 थी। 2105 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए गए है।
पहले चरण के 9 नवम्बर को चुनाव चिह्नï आवंटित किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद 16 नवम्बर को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के 3 दिन बाद
19 नवम्बर को नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद निकाय प्रमुख का चुनाव 26 नवम्बर तो उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा।