जयपुर। राजधानी के सांगानेर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक चलाते दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है और उनके एक चोरी की बाइक बरामद की है। इनमें से एक बालअपचारी है।
फिलहाल पूछताछ में एक की चोरी की वारदात करना कबूला है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
हैड़ कांस्टेबल ईश्वर तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दानिश (19) निवासी बक्सावाला सांगानेर का रहने वाला है और वहीं इसके साथ एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया गया है। आरोपितो ने सांगानेर थाना इलाके एक चोरी की बाइक चुराई थी और वह अपने गांव में चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बाक्सावाला, वाटिका में दो जने चोरी की बाइक चला रहे है। इस पर पुलिस ने सदिग्धों पर निगरानी रखते हुए इन दोनों को पकड़ा है ।