Jaipur / अवैध हथियारों सहित दो बदमाश गिरफ्तार, पांच देशी पिस्टल सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

jaipur news । बजाज नगर थाना पुलिस  और  पुलिस कमिश्ररेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत  संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को अवैध हथियारों सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपितो से पूछताछ करने में जुटी है। 

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राहुल जैन ने बताया कि पुलिस कमिश्ररेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) को मुखबिर से सूचना मिली कि बजाज नगर इलाके में स्थित दुर्गापुरा रेवले स्टेशन की पार्किग हथियारबंध बदमाश घूम रहे है, जो किसी वादरात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते है। सूचना पर पुलिस कमिश्ररेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई कर हथियार लेकर घूम रहे बलराम जाट उर्फ बादल (23) निवासी रामपुरा उटी  बगरू जिला जयपुर  व शाहरूख खान उर्फ एसआरके मिलाप (23)  निवासी गांव गुन्दीदडा नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से पांच अवैध देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस आरोपितों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।थानाधिकारी मानवेन्द्र​ सिंह ने बताया कि आरोपित बलराम उर्फ बादल 15 दिन पूर्व ही पुलिस थाना मुहाना जयपुर मे भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था। दोनों आरोपितो से पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य कई अवैध हथियारों के बारें में खुलासा होने की संभावना है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम