शिक्षा से ही समाज में जागृति संभव है: प्रशांत बैरवा

liyaquat Ali
4 Min Read

जगतपुरा मैं बैरवा छात्रावास के लोकार्पण समारोह

मैं भामाशाहों एवं विशेष प्रतिभों
सुरेश कांस्या को सामाजिक सेवा एवं नव चयनित राजकीय सेवा सहित 50 को किया पुरस्कृत।

जयपुर। शिक्षा से ही समाज में जाग्रति संभव है यह विचार बैरवा छात्रावास जगतपुरा में बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति की ओर से सेंट्रल स्पाइन श्री किशनपुरा जगतपुरा में स्थित बैरवा छात्रावास के प्रथम तल के लोकार्पण समारोह मैं स्वर्गीय पूर्व सांसद द्वारका प्रसाद बैरवा के पुत्र मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं समाजसेवी प्रशांत बैरवा निवाई ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने समाज में शैक्षणिक कार्यों के लिए हर संभव सभी को मदद करने के लिए आगे आने की जरूरत है।

समिति के अध्यक्ष दीपचंद बैरवा ने बताया कि समारोह में 50 लोगों को जिन्होंने छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहायता देने एवं समाज में उल्लेखनीय कार्य के लिए सामाजिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में इंडियन ग्लोरी अवार्ड 2018 मिलने पर सुरेश कुमार कांस्या फागी को एवं 5 नव चयनित राजकीय सेवा जो छात्रावास में अध्ययनरत छात्र थे उन्हें माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ आर सी बंसीवाल प्रोफेसर ऑर्थो सवाई मेडिकल कॉलेज ने कहा कि हमें सामाजिक एकजुटता को बढ़ाते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के निर्माण में आगे आने की जरूरत है ।जिसमें कॉलेज के निर्माण करवाया जाए और इसके लिए संपन्न व्यक्तियों को आगे आने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने कहा कि समय की जरूरत को देखते हुए एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से मजबूती मिले ऐसे मार्ग की ओर बढ़ने के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भागीदारी है।

सामरोह मैं पूर्व संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल बैरवा ,पूर्व जज आर के अकोदिया, रेलवे कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बेरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे. पी. बैरवा, अध्य्क्ष कजोड़मल, प्रभूलाल बैरवा, बैरवा, शंकरलाल नागरवाल,महामंत्री हरिराम नागरवाल, सांख्यिकी विभाग के निदेशक ओपी बेरवा एवं स्वायत शासन विभाग के महिंद्र बैरवा, आर.के बैरवा, जगदीश प्रसाद बैरवा एवं वरिष्ठ समाज सेवी एस के बैरवा, लालाराम बेरवा , श्याम लाल बेरवा केकड़ी, बाबूलाल महुआ सहित नेता, अधिकारीगण गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।

समारोह की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पूज्य संत महर्षि बालीनाथ महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद प्रथम तल मुख्य गेट पर फीता काटकर किया इसी दौरान अतिथियों निर्मित भवन का अवलोकन किया जिसमें रसोईघर कार्यालय, डायनिंग हॉल देखकर बड़े उत्साहित है। उसके बाद भामाशाह को अतिथियों ने के कार्यों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की।
महामंत्री हरिराम नगरवाल ने छात्रावास की प्रगति रिपोर्ट दी । समारोह के अंत में समिति अध्यक्ष दीपचंद बैरवा सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया। समारोह में जयपुर ,दोसा, अजमेर ,टोंक, सहित विभिन्न जिलों से सैंकड़ों लोगों मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *