कांग्रेस छोड़कर जाए कोई फर्क नहीं पड़ता – गहलोत , सिंह व नबी पर तंज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोई छोड़कर जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने एक बात कही थी जिन्हें जाना है वे जाएं, जिससे बाकी तो कम से कम काम करें। आप पार्टी में रहकर भी पार्टी की बुराई करोगे, आपके मन मस्तिष्क में पार्टी की बात नहीं रहेगी तो उससे ज्यादा नुकसान है। इससे तो अच्छा है आप बाहर जाइए। कोई जाए या आए उसका स्वागत है।

सीएम गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह और पद्म अवार्ड मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस हटाने वाले गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 135 साल का इतिहास है। कांग्रेस समुद्र की तरह है। इसमें पहले भी कई लोग पार्टी छोड़कर गए, उन्हें वापस आना पड़ा, नाम तो क्या लूं उन नेताओं के।

सीएम गहलोत ने कहा कि इस पार्टी का घर-घर में प्रभाव है। आज केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में है। बाकी पार्टियां सत्ता में है, लेकिन पूरे देश में नहीं हैं।

भाजपा को नोर्थ ईस्ट में कोई नहीं पूछता। दक्षिण के राज्यों में कोई नहीं पूछता। कांग्रेस भले सत्ता में नहीं हो, लेकिन हर घर में घुसी हुई है। इसलिए किसी के आने जाने से फर्क नहीं पड़ता।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम