इंवेस्ट समिट- राजस्थान में बड़े  निवेशकों के प्रस्ताव नही उतरे धरातल पर,गति धीमी,कैसे होगा राजस्थान का विकास

Invest Summit- Proposals of big investors in Rajasthan did not materialize, the pace is slow, how will the development of Rajasthan happen
File Photo- Invest Summit

जयपुर/ राजस्थान में प्रवासी राजस्थाननियों सहित बड़े उद्योगपतियों से निवेश को लेकर 3 माह पूर्व इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान लाखों करोड़ों रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए थे लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक 10 करोड़ के नीचे के निवेश ही धरातल पर उतरे हैं जबकि बड़े निवेश अभी भी फाइलों में अटके और लंबित हैं ऐसे में ऐसे होगा राजस्थान का विकास।

इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान अडानी ग्रुप रिलायंस न्यू एनर्जी एक्सेस एनर्जी ग्रीनको एनटीपीसी सहित कई बड़े ग्रुपों ने लाखों करोड़ों रुपए का निवेश राजस्थान में इच्छा जाहिर करते हुए एमओयू साइन किए थे।

सम्मिट के दौरान जहां 520 एमओयू आए थे अब उनकी संख्या बढ़कर 650 हो गई लेकिन फिलहाल 100 दिन भी जाने के बाद भी ₹100000000 से नीचे तक के ही निवेश धरातल पर आए हैं। 4194 एमओयू/एलओआई मैं से केवल 647 की धरातल पर आए हैं और 1118 एमओयू एल ओ आई अभी प्रक्रियाधीन है ।

इसके अलावा जो बड़े एमओयू लंबित हैं उनमें रिलायंस न्यू एनर्जी एक लाख करोड़ अडानी ग्रुप 68000 करोड़ एनटीपीसी 40000 करोड जेएसडब्ल्यू शीट से 40000 करोड एक्सेस एनर्जी सनसेट 1000 करोड़ ग्रीन को 30000 करोड़ रिन्यू पावर 50000 करोड़ इंडियन 20 हजार करोड़ अल्ट्राटेक सीमेंट 1000 करोड़ टोरंट गैस 5000 करोड़ श्री सीमेंट 3500 करोड़ मारवाड़ सीमेंट 2000 करोड़ फोकस एनर्जी 1125 करोड़ प्रस्तावित निवेश राशि यह सभी अभी लंबित है।

ऐसे हालत में राजस्थान का विकास कैसे संभव हो पाएगा जबकि दूसरी ओर सरकार और सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का कहना है कि गुजरात हिमाचल प्रदेश जैसे चुनाव के कारण इन बड़े प्रोजेक्ट को लगने में देरी हुई है हम इनके प्रतिनिधि को बुलाकर एक बार बात करेंगे ।