वरिष्ठ पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग को इंटरनेशनल एनर्जी ऑफ वर्ड्स मीडिया अवॉर्ड

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Jaipur News। वरिष्ठ पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग को द ग्लोबल एनर्जी एसोसिएशन, रूस की ओर से इंटरनेशनल एनर्जी ऑफ वर्ड्स मीडिया अवॉर्ड के लिए चुना गया है। अमित को यह अवॉर्ड द बेस्ट पीस ऑन एनर्जी ओरिजनेटेड फ्रॉम एब्रॉड कैटेगरी में दिया जाएगा।

अमित की प्रविष्टि एनर्जी एफिशिएंसी मेजर्स मस्ट बी मेंडेटरी को इस कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए चुना गया है। अवॉर्ड के लिए 24 देशों से कुल 262 प्रविष्टियां आई थीं, जिनमें आठ कैटेगरी में कुल 48 विजेताओं का चयन किया गया है।

सम्मान समारोह 11 अक्टूबर को रूस की राजधानी मॉस्को के सेंट्रल एग्जीबिशन हॉल मानेज में आयोजित होगा। अमित इससे पहले भी कई नेशनल मीडिया फेलोशिप और अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/