रावणा राजपूत समाज का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन 23 को जयपुर में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/भीलवाड़ा / राजपूत समाज का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी व प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्याम सिंह खोड व महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड के नेतृत्व में 23 सितंबर को आयोजित होगा। जिसमें लाखों की संख्या में रावणा राजपूत समाज बंधु व मातृशक्ति शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां सोपी गई है।

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान प्रदेश प्रवक्ता उदयपुर संभाग एडवोकेट पीरू सिंह गौड़ और प्रदेश अध्यक्ष सोडाला ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली को समाज द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी| अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के दौरान समाज द्वारा सरकार से मांग की जाएगी कि रावणा राजपूत सहित ओबीसी की अति पिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण देने, रावणा राजपूत जाति के साथ जुड़े अन्य नाम को हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में एक नाम रावणा राजपूत करने, हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के शौर्य को विस्तृत रूप से राजस्थान बोर्ड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल करने, आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में सभी राजनीतिक दलों द्वारा रावणा राजपूत समाज को संख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व देने सहित स्वर्गीय आनंदपाल सिंह के तथाकथित एनकाउंटर में सीबीआई जांच मे समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, देश में जातिगत जनगणना करवाने, मेजर दलपत सिंह शेखावत के नाम से उनके पैतृक गांव देवली जिला पाली मे पैनोरमा बनाने व उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी करने, राजस्थान हाईफा कल्याण स्मृति बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति शीघ्र की जाए उसके संबंध में सरकार से मांग की जाएगी|

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम