निर्धन, बेसहारा बच्चों की प्रतिभा को विकसित कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने की पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ ड्रीम फाउंडेशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान से विटी रोड़ मानसरोवर में झुग्गियों में रहने वाले बच्चो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाकर उन्हें विकसित करना है।बच्चों ने अपने टैलेंट के जरिए डांस, सँगीत, कहानी, कविता, चित्रकला इत्यादि कार्यो के द्धारा अपनी योग्यता दिलाई।

कार्यक्रम में अधिवक्ता हितेष बागड़ी उप पुस्तकालय सचिव,राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर,एस.आई अमर सिंह शिप्रा पथ थाना,विनोद शर्मा,गिरधारी शर्मा,अनिल शर्मा को कार्यक्रम अतिथि के रूप में बुलाया गया। कार्यक्रम सयोंजक कमलेश यादव ने बताया कि हम यहाँ रहने वाले बच्चों को अपनी पाठशाला के द्धारा कई समय से शिक्षा दे रहे है।हमारी टीम प्रतिदिन 2-3 घण्टे बच्चों को पढ़ाती है उन्हें किताबें,समस्त सामग्री उपलब्ध करवाती है।

कार्यक्रम के अतिथि अधिवक्ता हितेष बागड़ी ने बच्चों व उनके परिवार जनों को सँदेश दिया कि आज के समय मे पढ़ाई का बड़ा महत्व है इसलिए जब आपकी बस्तियों में आकर आपको ये मेहनत, समय और समर्पण दे रहे है तो आप भी मन लगाकर अध्ययन करें। किसी को भी जब कभी आवश्यकता होगी,निशुल्क कानूनी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहूँगा। कार्यक्रम देखकर समस्त आगन्तुक, आस-पास क्षेत्रों के लोगों ने देश निर्माण में ऐसे योगदान की सराहना की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम