जयपुर । यातायात पुलिस जयपुर द्वारा 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा 23 अप्रैल से29अप्रैल 2018 तक का आयोजन किया जा रहा है।
इस कडी में आज दिनांक 27.03.2018 को यातांयात पुलिस की टीम द्वारा त्रिमूर्ती सर्किल स्थित सेठ आनन्दी लाल मूक बधिर संस्थान में मूक बधिर बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित स्लोगन एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता से यातायात के नियमों का पालन करने जेब्रा लाईन से रोड़ क्रॉस करने, लाल बत्ती की अवहेलना नहीं करने, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चारपहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करने जैसे यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
साथ ही सी.के. बिडला अस्पताल में भी सडक सुंरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मौजूदा डाक्टर,नर्सिंग स्टॉफ, अस्पताल में भर्ती पेसेन्ट्स के परिजनों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस में तैनात पुलिस निरीक्षकगणों द्वारा मुख्य चौराहों पर उपस्थित रहकर आमजन को समझाईश कर जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पम्पलेट पोस्टर वितरित किए गए व प्रमुख चौराहों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैनर, स्टेण्डी, फलेक्स बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर लगाए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार एम.वी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
डीसीपी ट्रेफिक लवली कटियार ने बताया कि 23 से 30अप्रेल तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाना है। इस सप्ताह में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा हमारी प्राथमिकता है। हर रोज किसी ना किसी की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। कई निर्दोष वाहन चालक व राहगीरों की जान चली जाती है। कई गंभीर घायल हो जाते है। इस अभियान में स्कूली स्टूडेंट्स को जोड़ना और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देना अहम था। ट्रेफिक पुलिस जगह-जगह कैंपेन चला कर लोगो को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा 28 अपै्रल को यादगार परिसर व 29 अपै्रल को अम्बाबाडी स्थित काउंसलिंग सेन्टर में वाहन चालकों के लिए प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक डा विरेन्द्र लेजर द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच व डा बीलाल के सहयोग से डायबिटीज जांच कैम्प लगाया जाएगा।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022