देश के संविधान की जानकारी हर व्यक्ति को हो: मुकूल

राजीव गांधी विधि महाविद्यालय में एलएलबी की अन्तिम वर्ष का स्नेह मिलन

टोंक,। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजीव गांधी विधि महाविद्यालय के निदेशक एडवोकेट रामसिंह मुकूल ने कहा कि देश के संविधान की जानकारी हर व्यक्ति को हो, इसके लिए जहां सभी क्षेत्र संकल्पित है। वही विधि ज्ञान प्राप्त छात्रगण समाज को नई दिशा दे, उसके लिए संकल्पित रहे।

एडवोकेट मुकूल गुरुवार की देर शाम राजीव गांधी विधि महाविद्यालय में एलएलबी की अन्तिम वर्ष की छात्र छात्राओ की ओर से आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधि संकाय की 3 वर्षो तक चली कक्षाओ में सभी छात्र छात्राओं ने जो अनुशासन बनाएं रख है, वह नव आगुन्तकों के लिए एक उदाहरण है।

जिला कलेक्ट्रेट के विधि सलाहकार अशोक मीणा ने कहा कि विधि का ज्ञान प्राप्त कर डिग्रीधारी छात्र अपने परिवार, शहर और महाद्यिालय का नाम रोशन करे। एलएलबी छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए जर्नलिस्टस एसोसिएशन जार के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार करनाणी ने महाविद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 3 वर्ष तक नियमित कक्षाओं के दौरान कई बार विवाद हुए बावजूद इसके स्टाफ का सहयोग विद्यार्थियों के साथ रहा। देवली नगर पालिका के उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौधरी  ने सभी विधि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय में एलएलबी की शिक्षा के लिए आभार प्रकट किया। बीएड महाविद्यालय के प्रिंसीपल डा.दामोदर चांवला ने इस आयोजन पर सभी विधि संकाय के छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य आर.एन.धायल ने सभी छात्र छात्राओं को संविधान के अनुरुप कार्य करने तथ महाविद्यालय का नाम रोशन करने का आव्हान किया। छात्रों की ओर से लियाकत अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके बेंच के विद्यार्थी इस महाविद्यालय के सम्मान और गौरव को सदैव ऊंचा रखेंगे। इस मौेके पर डा.दीशांत बजाज, किरण गुर्जर, सुनिता मीणा, शाकिब खान, शिवराम महावर, दीपक चौबे, महेश कुमार जैन आदि मौजूद थे।