राजस्थान में तबादलों पर बढाई छूट लेकिन इनके तबादलों पर रोक

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ सरकार ने प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद तबादलों पर रोक हटाते हुए 31 जुलाई तक की समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन सरकार ने इस में रियायत देते हुए तबादलों की रोक की अवधि को फिलहाल बढ़ा दिया है लेकिन इस विभाग में तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है ।

विदित है कि सरकार ने 30 मई को राजस्थान में तबादलों से रोक उठाई थी लेकिन अब प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग(अनुभाग-1) की उप शासन सचिव ममता रावत आज एक आदेश जारी कर बताया कि राजकीय अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रतिबंध पर अग्रिम आदेशों तक छूट प्रदान की गई है उक्त आज्ञा के क्रम में प्रशासन शहरों के संग अभियान में नियोजित नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों तथा आयुक्त अधिशासी अधिकारी राजस्व अधिकारी राजस्व निरीक्षक सभी वर्ग के इंजीनियर अभियान कार्यों से संबंधित लिपिक वर्ग एवं नगर नियोजक संवर्ग के कार्मिकों के स्थानांतरण पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है शेष विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों पर 30 मई को जारी आदेश यथावत रहेगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम