भास्कर अखबार समूह के देशभर में आयकर के छापे, अखबार मालिको में मची खलबली

Jaipur News ।आयकर विभाग ने भास्कर अखबार समाचार समूह के राजस्थान सहित देश भर में ठिकानों पर एक साथ आज सवेरे कार्यवाही शुरू की है । खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल और कार्यवाही जारी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भास्कर अखबार समूह के देशभर में आयकर के छापे, अखबार मालिको में मची खलबली

विश्वस्त सूत्र के अनुसार आयकर विभाग में भास्कर समूह के भोपाल, इंदौर ,मुंबई, अहमदाबाद स्थिति ठिकानो से एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की

और जयपुर में भी जेएलएन मार्ग स्थित मुख्यालय पर भी टीम पहुंची जयपुर मुख्यालय पर चल रही जांच टीम में करीब 35 आयकर विभाग के अधिकारी बताए जाते हैं । समाचार लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई ।