गीताजंली व नारायण ग्रुप के राजस्थान व मध्य प्रदेश में 32 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, भीलवाड़ा के है अग्रवाल बंधु

जयपुर/ राजस्थान झीलों की नगरी उदयपुर में स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल के संचालक गीतांजलि ग्रुप और ज्ञान चंद्र अग्रवाल के नारायण ग्रुप पर आज आयकर विभाग ने राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के कुल 32 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है खबर लिखे जाने तक छाते की यह कार्यवाही जारी थी।

गीतांजलि समूह मध्यप्रदेश में खनन का बड़ा कारोबार है और राजस्थान के उदयपुर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और मेडिकल हॉस्पिटल है था ज्ञानचंद अग्रवाल के नारायण ग्रुप का भी माइनिंग और मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा कारोबार है ।

इन दोनों ही समूह पर आज आयकर विभाग की करीब 200 से अधिक अधिकारी और कार में कौन है राजस्थान के उदयपुर मैं तेज ठिकानों पर और जयपुर में 12 ठिकानों सहित

 मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी एक साथ छापे डाले हैं और दस्तावेजों बैंक लॉकर बैंक की डिटेल अचल संपत्ति उत्तल संपत्तियों की छानबीन शुरू की है खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी थी।

विदित है कि गीतांजलि ग्रुप मूलता भीलवाड़ा जिले के गंगापुर निवासी अग्रवाल बंधु है और नारायण ग्रुप ज्ञान चंद्र अग्रवाल भी गंगापुर के ही हैं।