देह व्यापार में सात युवतियां समेत 12 गिरफ्तार

 

 

 

जयपुर। देह व्यापार में सात युवतियां समेत 12 गिरफ्तार जयपुर वैशालीनगर थाना इलाके में एक स्पॉ पर छापा डालते हुए रविवार रात सात युवतियां समेत 12 को गिर तार किया है। सभी युवतियां जयपुर के बाहर की है। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वैशाली मार्ग स्थित ऑरेंज स्पॉ पर देह व्यापार होता है। इस पर आरपीएस संध्या यादव की अगुवाई में एसीपी टीम ने रविवार रात दबिश देकर दो स्पॉ संचालक रमेश मिश्रा और केविन को गिर तार किया। वहीं वेस्ट बंगाल, असम, नागालेंड, नेपाल और सिक्किम निवासी सात युवतियां भी पकड़ी है। उनके साथ जयपुर के अर्पित, हिमांशु और निर्भय ग्राहक भी पकड़े है।