राजस्थान में आतंकवाद जैसी घटनाएं, भाजपा व कांग्रेस कर रही राजनीति, क्या यह…   

Politics on East Rajasthan: BJP is searching for lost land, saving Congress stronghold

जयपुर/ राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में भाजपा से निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर मुस्लिम समुदाय और आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद द्वारा कन्हैया लाल साहू दर्जी की निर्मम हत्या ने पूरे देश और प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है ।

इस घटना की निंदा के साथ ही आमजन में जबरदस्त आक्रोश है जो अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल इस तरह की घटना पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां और बयान बाजी कर प्रदेश की जनता मे अपने-अपने नंबर बढ़ाने पर तुले हुए हैं क्या यह शर्मनाक बात नहीं है ? 

सका जवाब इस खबर पढ़ने के बाद आप यानी कि जनता स्वयं करें।

 

एक और पूरा राजस्थान सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है प्रदेश का आमजन चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हर शख्स डर के साए में जी रहा है दूसरी ओर इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति भी नहीं होगी कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय में नफरत की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही है सोशल बॉयकॉट जैसी घटनाएं घटित होने के लिए मुहाने पर खड़ी है।नफरत की चिंगारी इस तरह हिंदूओं और मुस्लिमों में अंदर ही अंदर पनप रही है कि वह एक दूसरे के खून के प्यासे होने लगे हैं और यह चिंगारी कब आग के रूप में भड़क जाए और ज्वालामुखी बनकर फट जाए कहा नहीं जा सकता ?

 

ऐसे हालात में भी प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। अजमेर से विधायक और भाजपा की पूर्व मंत्री अनीता भदेल ने इस घटना के बाद मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया कि उदयपुर की घटना के मास्टरमाइंड रियाज अंसारी का कांग्रेस से कनेक्शन है उसके बड़े भाई के बेटे की पुत्रवधू अजमेर जिले में पंचायती राज में जनप्रतिनिधि है दूसरी ओर रियाज अंसारी के फोटो भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ कई कार्यक्रमों में साथ खड़े होने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रियाज का कनेक्शन भाजपा से जोड़ा जा रहा है । इसी कड़ी में राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अंसारी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के चुनाव में रियाज कटारिया का पोलिंग एजेंट था और वह भाजपा की अल्पसंख्यक विंग में शामिल था यादव ने कहा कि रियाज भाजपा में किस पद पर था यह भाजपा वाले ही जाने ।उन्होंने भाजपा सहित सभी पार्टी के नेताओं से अपील की कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और इस मामले में जांच एजेंसी एनआईए का सहयोग करें।

 

सवाल जो खडे है 

 

अब सवाल यह उठता है कि राजस्थान में वर्तमान में जिस तरह के हालात हैं और हिंदू मुस्लिम दोनों ही समुदायों के भीतर नफरत बढ़ती जा रही है । खाई भी बढ़ रही है ऐसे हालात में प्रदेश के हित और प्रदेशवासियों की सुरक्षा तथा उनमें फैली नफरत को दूर करने और उनमें व्याप्त डर को समाप्त करने तथा आपस में भाईचारा कैसे हो इस विषय पर मंथन कर तेजी से इसे क्रियान्वित किया जाए इस पर दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस को अपने राजनीतिक मतभेद भुलाकर आगे आकर कार्य करना चाहिए । एक दूसरे पर छींटाकशी करने और राजनीति करने के लिए राजस्थान में और भी कई मुद्दे हैं जिन पर राजनीति छींटाकशी बयानबाजी की जा सकती है लेकिन कम से कम इस तरह की घटनाओं पर भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही दलों के नेताओं को सोचना होगा नहीं तो ऐसा ना हो कि हिंदू और मुस्लिमों में जिस तरह के हालात वर्तमान में राजस्थान में पनप रहे हैं कहीं यह ज्वालामुखी बनकर फट ना जाए ?