राजस्थान के इस शहर में NEET की परीक्षा में हुई गड़बड़ी, पुनः होगी परीक्षा

NEET Exam

जयपुर/ भावी चिकित्सक बनने के लिए 5 दिन पूर्व आयोजित हुई नीट(NEET) परीक्षा के दौरान राजस्थान के 1 शहर में पेपर वितरण में हुई गड़बड़ी के बाद विद्यार्थियों द्वारा हंगामा करने और जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर सरकार से उक्त केंद्र पर पुनः परीक्षा कराने की सिफारिश को सरकार ने स्वीकार करते हुए पुनः परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं इस मामले को लेकर सांसद द्वारा भी प्रयास किए गए थे।

विदित है की गत 5 दिन पूर्व 17 जुलाई NEET की परीक्षा देशभर मे आयोजित हुई थी और राजस्थान के

 श्रीगंगानगर के आर्मी पब्लिक स्कूल 

परीक्षा सेंटर पर पेपर वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थियों ने छावनी के गेट पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। आर्मी पब्लिक स्कूल छावनी में है विद्यार्थी छावनी के सामने जमा हो गए थे। उन्होंने देर रात तक प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने परीक्षा दोबारा करवाने के लिए एनटीए(NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लिखा था।

इस संबंध में सांसद निहालचंद ने केंद्रीय मंत्री स्तर पर मुलाकात की थी। सांसद के अनुसार केंद्र सरकार ने परीक्षा को दोबारा करवाने के लिए सहमति दे दी है। सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने नई दिल्ली में केन्द्रीय चिकित्सका मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर की ओर से की गई सिफारिश का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया।

क्या हुआ हुई थी गडबडी

श्रीगंगानगर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई परीक्षा में 936 प्रतियोगी बैठे थे। इनमें 238 हिंदी माध्यम और बाकी 698 प्रतियोगी अंग्रेजी माध्यम के थे। साथियों को परीक्षा हॉल में जाने के बाद प्रश्न पत्र दिए गए। इन्हें प्रतियोगी विद्यार्थियों ने दो बजे खोला। इसमें हिंदी माध्यम के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के पेपर दिए गए, जिस कारण हिंदी माध्यम के प्रतिथोगी परीक्षा नहीं दे पाए। पूरे वर्ष तैयारी करने के बाद परीक्षा नहीं दे पाना इन विद्यार्थियों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।