जयपुर को दहलाने के मामले में अपटेड – टोंक , चित्तौडगढ से भी दो और को लिया हिरासत में, सूफा से जुडाव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश को नाकाम करने के मामले में एटीएस और जांच एजेंसियों ने रतलाम के तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के टोंक और चित्तौड़गढ़ तथा रतलाम से तीन और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है इन सभी छह युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है इनमें से तीन के नाम सामने आए हैं।

तथा सूफा नाम के आतंकी संगठन का नाम भी सामने आया है जिनसे इनका तालुकात बताया जा रहा है ।

एटीएस और एसओजी ने जारी किए प्रेस नोट में बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा निंबाहेड़ा में नाकेबंदी के दौरान मध्य प्रदेश नंबर की पकड़ी गई कार से दो पारदर्शी थैले में सिल्वर रंग का विस्फोटक पदार्थ करीब 6 किलो का और दो पारदर्शी थैली में स्लेटी दानेदार विस्फोटक पदार्थ 6 किलो(RDX) तीन ऑपरेट घड़ियां गिरा सेल बैटरी सहित 3 कनेक्टर प्लास्टिक सीसी से छोटे बल्ब वह वायर बरामद किए गए हैं पकड़ी गई बोलेरो कार संख्या एमपी 43 सीए 07091 है। इस कार से पकड़े गए तीन संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ के दौरान इनके नाम जुबेर अल्तमस सूफा उर्फ सैफुद्दीन बताए जा रहे हैं और इनका तालुक आतंकी संगठन सूफा से है ।

जांच एजेंसी द्वारा तीनों से की गई पूछताछ के दौरान इनके साथ तीन और युवकों के शामिल होने की बात सामने आने पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के टोंक से एक युवक तथा चित्तौड़गढ़ से एक युवक और एक युवक रतलाम से हिरासत में लिया है।

इन सभी छह संदिग्ध हिरासत में लिए गए युवकों से एनआईए(NIA) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एवं आसूचना ब्यूरो आईबी ( IB)के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं।

बताया जाता है कि टोंक से जिस युवक को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया उससे पहले जांच एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उस एरिया को जहां से युवक को हिरासत में लिया गया छावनी में तब्दील कर दिया गया था

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम