
जयपुर। राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बड़ा आरोप बीजेपी पर लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देकर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो आज खेल खेला है वह उन्हें भारी पड़ेगा।
पहले बीजेपी के नेताओं ने घोषणा की सुभाष चंद्र बीजेपी के प्रत्याशी हैं अब नंबर गेम उनके पास नहीं है तो कह रहे हैं कि उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी जानती हो कि उनके पास नंबर नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लिया है।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।
हमने भैरोंसिंह शेखावत की सरकार नहीं गिरने दी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक दौर वो भी था जब भैरो सिंह सरकार संकट में थी खुद उनके विधायक खिलाफ थे लेकिन तब भी हमने भैरों सिंह शेखावत की सरकार नहीं गिरनी दी। लेकिन आज बीजेपी के लोग हमारी सरकार सरकार गिराने में लगे हुए हैं। इन्होंने हमारे 19 विधायकों को गुमराह करके अपने साथ ले गए थे लेकिन वह भी अब लौट कर हमारे साथ आ गए हैं।
हमारे विधायक 10 करोड़ के लालच में नहीं बिके तो अब क्या बिकेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा और विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया। पहली किश्त के रूप में 10-10 करोड़ का ऑफर था। हालांकि पूरी किश्त 25 करोड़ का मामला था लेकिन तब भी हमारे विधायक नहीं बिके तो अब क्या बिकेंगे। बीजेपी का षड्यंत्र बेनकाब हो जाएगा।
देश में हिंसा और तनाव का माहौल
सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में फासिस्ट लोगों की सरकार होने के चलते हिंसा तनाव का माहौल है। पत्रकार,साहित्यकार सब लोग आर्टिकल लिख रहे हैं कोई परवाह नहीं कर रहा है।
तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी चाहे लाख षड्यंत्र कर ले, हॉर्स ट्रेडिंग अपना ले लेकिन तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी क्योंकि सियासी संकट में साथ देने वाले विधायक हमारे साथ मजबूती के साथ खड़े हैं चाहे वह निर्दलीय विधायकों हों, बीटीपी के विधायक हो या फिर अन्य दलों के विधायक हों।
आलाकमान ने सोच-समझकर किया प्रत्याशियों का फैसला
बाहरी उम्मीदवारों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने बहुत ही सोच समझ कर प्रत्याशियों का चयन का फैसला लिया है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेता ऐसे नही है जो नेताओं से नहीं है अपना हित देखें। हमारे कार्यकर्ता पार्टी के फैसले के साथ खड़े हैं।