राजस्थान में भी कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक , एक ही परिवार के 9 पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन ने महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली और कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी दस्तक दे दी है राजस्थान में एक ही परिवार के 9 जने इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।

चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से आए जयपुर निवासी एक ही परिवार के चार चने पॉजिटिव होने पर उनके जिनोम जांच के लिए पुणे भेजे थे किसी परिवार के चार जनों के जो पॉजिटिव थे उनके संपर्क में आए पांच अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए जिनके भी जीनोम जांच के लिए पुणे भेजे गए थे इन सभी 9 जनों की आज रिपोर्ट आई जिनमें कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन पाया गया । चिकित्सकों के अनुसार आर यू एच एस में इलाज चल रहा है और वही कवर भी हो रहे हैं ।

इधर राजस्थान मे एक ही परिवार के 9 जने नये वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाई जाने की रिपोर्ट आने के बाद सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है।

सभी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती है। इसमें माता-पिता के साथ दो बच्चे भी शामिल हैं। पांच रिश्तेदारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है इस तरह कुल संख्या 9 हो गयी है। रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इनके कॉन्टैक्ट में आए अन्य लोगों पर मॉनिटरिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है।

राजस्थान देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक केस मिलने वाला पहला राज्य हो गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये वायरस बहुत ही खतरनाक है और तेजी से लोगों को संक्रमित करता है।

अब तक हुई स्टडी में सामने आया है कि ये वायरस डेल्टा वैरियंट से 6-7 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया कि हम पूरी सावधानी के साथ परिवार के हेल्थ पर मॉनिटरिंग है और उनको ट्रीटमेंट दे रहे है। इनके 5 रिश्तेदरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम