
Jaipur News।राजस्थान में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है हालांकि पुलिस अपराधियों पर नकेल डालने की कोशिश करते हो कुछ हद तक सफलता भी हासिल कर रही है लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त अपराधी तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर पुलिस से एक कदम आगे ही चल रहे हैं और हद तो यहां तक हो गई जब राजस्थान सरकार में गहलोत सरकार में मंत्री के घर पर चोरों ने धावा बोल माल समेट लिया ।
लालसोट से विधायक और गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा के लालसोट स्थित जगदंबा कॉलोनी में उनके मकान पर बीती रात को चोरों ने धावा बोला और वहां से काफी सामान पर हर साफ करते हुए कीमती सामान समेट कर ले गए बताया जाता है कि मंत्री जी का मकान सोना था।
उसमें कोई नहीं रहते थे एक चौकीदार रहता था वह भी बाहर गया हुआ था और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने धावा बोल दिया घटना की सूचना आज मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और लालसोट पुलिस चोरों की तलाश में सर गर्मी से जुट गई है।
अब सवाल ये उठता है की सरकार के मंत्री के आवास पर भी जब चोर चोरी करने से नहीं छू सकते तो आम जनता की क्या बिसात है ।