राजस्थान में गहलोत सरकार को लगा ग्रहण, संत का अपहरण, संतो ने दी 24 घंटे की चेतावनी, नही तो..

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस नीत सरकार पर लगातार एक के बाद एक संकट का दौर जारी है मुख्यमंत्री गहलोत एक संकट से निकलते हैं तो दूसरा संकट खड़ा हो जाता है दूसरे से निकलते हैं तो तीसरा और यह दौर इस तरह जारी है सचिन पायलट और पार्टी के ही अंदर चल रही गुटबाजी जगजाहिर है इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव ने मुख्यमंत्री गहलोत की नींद उड़ा कर रख रखी है अभी उदयपुर का मामला शांत भी नहीं हुआ कि जालौर मैं दूधेश्वर महादेव मठ के महंत का अपहरण और फिर संतो द्वारा 24 घंटे में खुलासा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के अनुसार दूधेश्वर महादेव मठ के महंत पारस भारती कल रात 9:00 बजे जागरण ने जाने की कर्मठ से कार लेकर वह अकेले ही निकले तो आज सवेरे महंत जी की कार गांव बालेरा में कांखी रोड पर लावारिस हालत में पड़ी मिली तथा कार के कांच टूटे हुए थे और महंत पारस भारती जी के कपड़े जूते कार में ही बिखरे हुए थे ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है और महंत जी की तलाश में 6 थानों की पुलिस जांच में जुटी हुई है महंत जी की जालौर के साथ ही पड़ोसी जिले बाड़मेर पाली सिरोही तथा गुजरात में भी तलाशी की जा रही है।

इधर दूसरी और महंत पारस भारती जी के अपहरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में साधु संत और ग्रामीण दिक्कत होकर सायला थाने पहुंचे और पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया घटना की सूचना मिलते ही जालौर कलेक्टर निशांत सेन और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला मौके पर पहुंचे और घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन तथा मंत्री जी को सुरक्षित लाने का आश्वासन दिया तब जाकर ए प्रदर्शन करता हुआ लेकिन वहीं दूसरी ओर साधु-संतों ने एकत्र होकर पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का समय देते हुए चेतावनी दी कि 24 घंटे में खुलासा नहीं हुआ और महंत जी नहीं मिले तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम