
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर ।
मीटिंग में तय किया गया कि ब्राह्मणों के उत्थान के लिए अब हमें आगे बढ़ना होगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए आर पार की ल़ड़ाई लड़नी होगी व सभी पदाधिकारियों की सहमति से अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) का 7 सूत्रीय मांगपत्र तैयार किया गया जो सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष,महासचिव एवं चुनावी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों को दिया जायेगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की ये होंगी मांगे :-
देश के सभी विधानसभा चुनावों में जहां पर चुनाव होने हैं, वहां पर कम से कम 25% सीटें ब्राह्मण प्रत्याशियों को दी जायें ज़िनमें 13% ब्राह्मण महिलायें हों व आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण के लिये 14% आरक्षण और पद्दोन्नति में आरक्षण समाप्त किया जाए आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं।