जयपुर ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रदेश सरकार पर अवैध बजरी खननकर्ताओं को शह दिए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। डॉ. शर्मा ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पाँच माह से भी ज्यादा समय से सरकार की अनदेखी के कारण प्रदेश में बजरी खनन पर रोक लगी हुई है और सरकार की नीयत से ऐसा लगता है कि जल्दी राहत मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं है। रोक के बावजूद बजरी का अवैध कारोबार बढ़ रहा है और सरकार की मिलीभगत व अनदेखी के कारण अवैध बजरी खननकर्ता रोक लगाने का प्रयास करने वाले प्रशासन के लोगों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं और सरकार के जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बनकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो न्यायपालिका ने पर्यावरणीय स्वीकृ ति नहीं होने से अवैध खनन पर रोक लगाई है वहीं दूसरी ओर सरकार अवैध बजरी खनन को बढ़ावा देकर पर्यावरण के साथ खुलेआम समझौता होने दे रही है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022