जयपुर ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रदेश सरकार पर अवैध बजरी खननकर्ताओं को शह दिए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। डॉ. शर्मा ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पाँच माह से भी ज्यादा समय से सरकार की अनदेखी के कारण प्रदेश में बजरी खनन पर रोक लगी हुई है और सरकार की नीयत से ऐसा लगता है कि जल्दी राहत मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं है। रोक के बावजूद बजरी का अवैध कारोबार बढ़ रहा है और सरकार की मिलीभगत व अनदेखी के कारण अवैध बजरी खननकर्ता रोक लगाने का प्रयास करने वाले प्रशासन के लोगों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं और सरकार के जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बनकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो न्यायपालिका ने पर्यावरणीय स्वीकृ ति नहीं होने से अवैध खनन पर रोक लगाई है वहीं दूसरी ओर सरकार अवैध बजरी खनन को बढ़ावा देकर पर्यावरण के साथ खुलेआम समझौता होने दे रही है।
Related Articles
राजस्थान में सुबह-शाम की गुलाबी सर्दी के बीच ,भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर सहित 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री से अधिक
जयपुर। प्रदेश में सर्दी की विदाई लगभग तय हो गई है। अभी सूर्यकिरणों की तीक्ष्णता के कारण राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में सुबह-शाम की गुलाबी सर्दी रह गई है। तापमान में इजाफा होने के बावजूद कुछ जिलों का तापमान जरुर कम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से सभी जगह मौसम पूरी तरह साफ […]
अशोक गहलोत के शासन में कांग्रेस की पंचलाइन अब भारत जोड़ो नहीं, बल्कि राजस्थान को मरता छोड़ो जैसे हालात कर दिये हैं, किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी, चौपट कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर: डॉ. पूनियां
जन आक्रोश यात्रा के जरिये भाजपा जनता से संवाद कर उनके दुख-दर्द और समस्याओं को सुन रही, समाधान के लिए आंदोलनों के जरिये कांग्रेस सरकार को घेरेंगे: डॉ. पूनियां
रोज झूठ परोसने का काम कर रही है कांग्रेस: जावडेकर
जयपुर लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में जबरदस्त माहौल बना हुआ है कि देश को सुरक्षित कौन रखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पराक्रमी सेना को आतंकवाद […]