जयपुर।
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक एक बार फिर स्थगित हो गई है। अब यह बैठक 11 मार्च को होगी।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लगातार दूसरी बार टली है। इस बार बैठक को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की व्यस्तता के चलते स्थगित किया गया है। इससे पहले यह बैठक 5 मार्च को होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उसे 8 मार्च के कर दिया गया था। उसके बाद फि र से बैठक को स्थगित किया गया है।