IAS टीना डाबी फिर बधंने जा रही शादी के बधंन में, दूल्हा 13 साल बड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ यूपीएससी 2016 बैच की टाॅपर आईएएस तथा सुर्खियों मे रहने वाली टीना डाबी अपनी पहली शादी के टूटने के बाद एक बार फिर से अपने नये जीवन साथी की तलाश कर उसके साथ अगले माह शादी के बधंन मे बधंने जा रही है । टीना डाबी के नये जीवन साथी आईएएस प्रदीप गंवाडे है ।

IAS topper Tina Dabi is going to get married again, the groom's second marriage too
प्रदीप गवांडे (आईएएस) महाराष्ट्र मूल के है और 2013 बैच के आईएएस है ।

IAS topper Tina Dabi is going to get married again, the groom's second marriage too

गंवाडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। आईएएस बनने से पहले प्रदीप एमबीबीएस डॉक्टर भी रह चुके हैं। उनका जन्म नौ दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था और यूपीएससी मे चयन होने के बाद उन्हे राजस्थान कैडर मिला था । प्रदीप गंवाडे अभी वर्तमान मे पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान मे निदेशक के पद पर नियुक्त है ।

 

खबरों की मानें तो दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी करेंगे। टीना डाबी आईएएस ने यह खबर और अपनी सगाई की तस्विरे इंस्टग्राम एकाउंट पर पोस्ट ( साझा) की है ।

अतहर आमिर से की थी पहली शादी

राजस्थान कैडर की 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने 2018 में अतहर आमिर से शादी की थी। अतहर भी आईएएस हैं। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया। 2016 में अतहर आमिर यूपीएससी सेकेंड टॉपर थे।

मसूरी में बढ़ी थीं टीना और अतहर में नजदीकियां

मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर एक-दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे। हालांकि, तलाक के बाद अतहर कैडर बदलकर अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर वापस लौट गए।

टीना ने सरनेम में जोड़ा था खान, फिर हटाया

शादी के बाद टीना डाबी ने अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था। इसके अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।

IAS topper Tina Dabi is going to get married again, the groom's second marriage too

टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर हैं। टीना डाबी का परिवार जयपुर का है, हालांकि उनका जन्म भोपाल में हुआ था। जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं, तब उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम