हवा का रूख बदलने से सुबह-शाम दिख रही गुलाबी सर्दी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news। राजस्थान से मानसून की विदाई के बाद अब हवा का रुख बदलना शुरु हो गया है। मौसम के बदले मिजाज के बीच अक्टूबर का दूसरा सप्ताह खत्म हो रहा है। इस बीच सुबह-शाम गुलाबी सर्दी महसूस होने लगी है लेकिन दिन में तीखी धूप के बीच गर्मी आमजन को परेशान कर रही है। प्रदेश में कई जगह दिन-रात के तापमान में 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर आ रहा है।


बीते एक महीने में प्रदेश के बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू में पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहने के कारण दिन में अभी भी पंखे, कूलर, एसी चल रहे हैं। कोटा व चूरू में सामान्य से 4 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है। न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट चूरु में 4.5 और कोटा में 4.1 डिग्री सेल्सियस रही। जबकि फलौदी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक यानी 28.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।


मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर की शुरुआत से नवंबर मध्य तक पश्चिम से तेज हवा चलनी शुरु हो जाती है। ये जब उत्तरी व पूर्वी भारत की तरफ जाती है तो वहां बर्फबारी होती है। इसके बाद उत्तरी व पूर्वी भारत से हवा चलती हैं, जो ठंडक लेकर राजस्थान की तरफ आती है। इसके बाद तापमान में गिरावट का दौर तेजी से होना शुरु होता है। 


हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम