घर से हजारों रुपए की नकदी सहित जेवरात हाथ साफ

घर से हजारों रुपए की नकदी सहित जेवरात हाथ साफ

जयपुर ।  राजधानी के प्रताप नगर  थाना इलाके में एक परिवार को घर सूना छोड़ कर अपने किसी परिचित के घर जाना काफी  मंहगा पड़ गया। चोर ने पीछे से सूने मकान की रैकी की और मकान में घुस कर हजारों रुपए की   नकदी , सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।  देर रात को घर लौटने पर  वारदात पता चलने  वह  थाने पहुंच  कर चोरी का  मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद  घटना स्थल से महत्तपूर्ण साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश में जुट गई।

पुलिस के अनुसार सुरेश चन्द जाटव  निवासी रूप नगर कॉलोनी मनोहरपुरा जगतपुरा  ने मामला दर्ज करवाया कि  वह अपने परिवार सहित एक मई की शाम  को अपने किसी रिश्तेदार के  हुआ था । इस दौरान पीछे से चोरों ने सूने मकान की रैकी और मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। बदमाशों ने आलमारी का ताला तोड़कर उनमें रखे 40 हजार रुपए की नकदी,सोने-चांदी जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साथ कर ले गए।