Jaipur News । जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब का जखीरा जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकडी गई शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपये की आंकी गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन हाईवे के तहत मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे आठ दिल्ली-जयपुर रोड मनोहरपुर टोल प्लाजा पर केन्टर से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है और मौके से सुनील कुमार जाट(26)निवासी लाड बाडडा जिला भिवानी हरियाणा और मंजीत कुमार जाट (24) निवासी सुवास्डा लुहारू जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि आरोपितों द्वारा एक फर्जी बिल्टी ट्रांससेफ एक्सप्रेस लोजिस्टिक लिमिटेड कम्पनी टिकरी कला रोहतक रोड मुंडका दिल्ली से जारी आटोपार्टस (हैडलाईट साईक्लेन्डर किट बैरल पिस्टन पार्टस) की दिल्ली से अहमदाबाद के नाम से उक्त बिल्टी आड में विभिन्न ब्रांड की अवैध अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से शराब तस्करो द्वारा गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब तस्करों द्वारा केन्टर पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व नया तरीका अपनाकर अवैध शराब की 535 पेटियां बादाराजजी नमकीन राजीव फ्रुड प्रोडेक्ट के कार्टूनों के अन्दर लाद रखी थी ताकि चैकिंग करने पर भी पता नही लगे कि इसमे अवैध शराब रखी है। पुलिस आरोपित शराब तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है पूछताछ में नेटवर्क के अन्य सौदागरोें के बारे में कई जानकारी मिलने की आंशका जताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार