हजरत मौलाना कमालुदृदीन साहब का निधन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news। राजस्थान की मषहूर व मारूफ षख्सियत, उस्ताद मोहतरम हजरत मौलाना कमालुदृदीन साहब रहमतुल्लाह अलैह उस्ताद हदीस व फिक्ह व नाजिम तालीमात खादिमुल इस्लाम हापुड यूपी, मोहतमिम दारूल उलूम मदीना मस्जिद डीडवाना नागौर का 65 साल की उम्र में निधन ;इंतकाल हो गया।

उनके इंतकाल की खबर सुनते ही मिल्लत-ए-इस्लामिया में षोक की लहर छा गई। हजरत कमालुदृदीन साहब करीब 45 साल से हापुड में पढा रहे थे। इनके चरित्र से लाखों लोग प्रभावित रहे है। ये खुश मिजाज, मिलनसार, चरित्रवान, सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे। देश-विदेश में हजरत के हजारों शागिर्द है, जिन्होंने दीनी शिक्षा ग्रहण की है। इनके निधन पर दारूल उलूम देवबंद की कार्यकारिणी  सदस्य व बरकातुल इस्लाम खीरवा के मोहतमिम हजरत मौलाना हसन महमूद कासमी, जयपुर जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी नईमुदृदीन कुरैशी सहित कई प्रमुख लोगों ने संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही कहा कि अल्लाह हजरत की मगफिरत फरमाए, पसमान्दगान को सब्र-ए-जमील तथा अच्छा बदला अता फरमाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम