
2.5 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त
जयपुर। शुक्रवार रात 8 बजे जौहरी बाजार स्थित 12 गणगौर चौराहे पर चार हवाला कारोबारियों पर छापे की कार्रवाई शुरू की। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के अनुसार कारोबारियों से करीब 2.5 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। विभाग को नकदी गिनने की लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। डीआरआई ने कार्रवाई के दौरान आयकर इन्वेटिगेशन विंग की टीमों को भी बुलाया। कार्रवाई देर रात तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार ये हवाला कारोबारी रत्नों के कारोबार में नकदी का हवाला करते थे। पिछले छह माह से डीआरआई की जौहरी बाजार के कई कारोबारियों पर पैनी नजर है ।