पुलिस ने की इलाके में नाकाबंदी, फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग
जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में रविवार देर रात
कार-बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ट्रक चालक से मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार रात करीब ग्यारह बजे नहर का चौराहा कल्लावाला में कार व बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक ट्रक चालक को रूकवाया और उससे मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिए।
ट्रक चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बदमाश बदमाश वारदात के बाद गोविंदपुरा की तरफ भाग निकले।
जानकारी में सामने आया कि बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले कल्लावाला में खड़ी एक बोलेरो कार को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
जांच अधिकारी एसआई पुष्पा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी। इस आधार पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की भी बात सामने आई।
लेकिन घटना स्थल पर इस प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले है। फिलहाल पीड़ित ट्रक चालक की ओर से मामला नहीं दर्ज करवाया गया है।
घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा है।
बदमाश एक कार व बाइक पर सवार होकर आए थे उनकी संख्या सात से आठ हो सकती है। बदमाशों को लेकर पुलिस आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। फिलहाल बदमाशों की तलाश उनके हुलिए के आधार पर की जा रही है। जरूरत पडने पर ट्रक चालक से उनका स्केच भी बनाया जा सकेगा।