Jaipur News । रेलवे द्वारा पूजा और दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवा होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 02720, हैदराबाद-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को हैदराबाद से 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 02719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, हजूर साहेब नान्देड़, पूर्णा जंक्शन, बसमत, हिंगोली, वाषिम, अकोला जंक्शन, मलकापुर, खण्डवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।