गुर्जर आंदोलन : पहले कैबिनेट सब कमेटी, फिर सीएम के साथ होगी गुर्जर प्रतिनिधिमंडल की बातचीत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । बैकलॉग में नियुक्ति सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के 11वें दिन बुधवार को आखिरकार गुर्जर समाज वार्ता के लिए राजी हो गया है। आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व उनके पुत्र समेत 11 नेता बुधवार को वार्ता के लिए जयपुर आ रहे हैं। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समेत प्रतिनिधिमंडल की वार्ता पहले कैबिनेट सब कमेटी से होगी। यह बैठक दोपहर 2.30 बजे संभावित है। इसके बाद गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल की बैठक सीएम गहलोत के साथ होगी। गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल में 11 सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विजय बैंसला, भूरा भगत, राजाराम अड्डा, वीरेंद्र एडवोकेट सवाई माधोपुर, मनफूल पटेल दोषा, नवरतन गुर्जर, जीतू गुर्जर टिगाडिया, बसंता गुर्जर सरपंच, हरदेव पावटा व प्रह्लाद रफेरी शामिल है।

इस बीच, सचिवालय में मुख्य सचिव निरंजन आर्य बैठक कर गुर्जर समाज की विभिन्न समस्याओं पर मंथन कर रहे हैं। बैठक में डीजीपी एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रिंसिपल सैकेट्री अभय कुमार और वित्त विभाग तथा कार्मिक विभाग के आला अधिकारी मौजूद है। अगर वार्ता सकारात्मक रही तो बुधवार को आंदोलन खत्म करने की घोषणा हो सकती है। एमबीसी आरक्षण समेत विभिन्न मांग को लेकर गुर्जर समाज पिछले 10 दिन से बयाना क्षेत्र के पीलूपुरा से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर जमा हुआ है। सरकार के मंत्री और अधिकारी लगातार गुर्जर समाज को वार्ता के जरिए समझाने की कोशिश कर चुके थे लेकिन गुर्जर समाज नियुक्ति पत्र लिए बगैर आंदोलन खत्म नहीं करने पर अड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से टेलीफोन पर बातचीत की। इसके बाद कर्नल वार्ता के लिए राजी हो गए। बैंसला अपने गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री निवास पर वार्ता के लिए निकल चुके हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम