भाजपा पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान पर फोकस करने के दिए निर्देश

dainikreporters
photo bjp logo

 

जयपुर
लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत से उत्साहित भाजपा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडे रखने के लिए विशेष कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके  तहत पार्टी हर माह प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी तथा इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भागीदारी दी जाएगी। इसके लिए पार्टी ने अगले एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक 22 जून से भाजपा अपने आगामी कार्यक्रमों की शुरूआत करेगी। इसमें 22 जून को सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि एवं 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस प्रदेशभर में बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। इस मौके पर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी के नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता अलग अलग बूथों पर शामिल होंगे। इसी प्रकार सभी विधायक एवं पूर्व विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथों के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
इसी क्रम में पार्टी आपातकाल की शुरूआत के दिन 25 जून को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाएगी। इसके तहत राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को आपातकाल की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद  30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का आयोजन होगा। इसमें चुनावों के बाद पहली बार पीएम मोदी रेडियो पर देशवासियों से मुखातिब होंगे। राज्य में भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर पीएम का कार्यक्रम सुना जाएगा। 6 जुलाई को सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। सदस्यता अभियान के तहत सभी जिलों में बूथ स्तर पर नए सदस्य बनाए जाएंगे। यह अभियान 11 अगस्त तक चलेगा।