जयपुर । प्रदेश भाजपा की ओर से ग्रामीण इलाकों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा लोगों को इसका लाभ देने के लिए शुरू किया गया ग्राम स्वराज अभियान के कार्यक्रम सभी जिलों में संपन्न हो गए हैं। अभियान की अगली कडी के तहत अब 28 से 30 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम स्वराज विशेष रात्रि प्रवास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें केन्द्रीय मंत्रियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायतों पर रात्रि विश्राम करेंगे।
इनका होगा रात्रि विश्राम
ग्राम स्वराज अभियान के तहत लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक, बोर्ड, निगम, आयोग, अकादमी के अध्यक्ष, नगर सुधार न्यास अध्यक्ष, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य, महापौर, सभापति, नगर पालिका अध्यक्ष, निगम-नगर परिषद के पार्षद, प्रदेश, जिला व मण्डल के पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश व जिला पदाधिकारी, ग्राम पंचायत पर प्रवास कर रात्रि विश्राम करेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान वे स्थानीय लोगों से मेरा गांव मेरा बूथ पर परिचर्चा, बूथ समिति एवं केन्द्र व राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा कर पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे। इस कडी में केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के अनन्तपुरा ग्राम पंचायत में 28 अप्रैल को प्रवास कर अभियान के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा पार्टी का ग्राम स्वराज अभियान नेता करेंगे रात्रि विश्राम ग्राम पंचायतों पर

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment