जयपुर/नागौर। जिले में आज सुबह एक बजरी का ट्रेलर अनियन्त्रित होकर भाकरोद गांव के बस स्टेंड पर बैठे लोगों को चपेटे में लेते हुए एक दुकान में घुस गया। इस भीषण हादसें में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हजारों ग्रामीण एकत्रित हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस व मेडिकल टीम पहुंची। ट्रेलर में दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी है। पुलिस ने बताया कि सवेरे नागौर से जोधपुर की और बजरी भरकर जा रहा एक ट्रेलर जा रहा था। सामने से आ रही एक जीप को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियन्त्रित हो गया।

इसके चलते भाकरोद गांव के बस स्टेंड पर बैठै आधा दर्जन लोगों पर ट्रेलर पलट गया। तथा एक दुकान में घुस गया। पूरे हादसे के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार दूध बैचने वाला भी इसकी चपेट में गया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेलर में दबने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सोप कंजर बस्ती से लापता युवती का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं http://www.dainikreporters.com/2018/06/17/missing-woman-from-soap-kanjar-basti/