
Jaipur News । प्रदेश की गहलोत सरकार
ने प्रदेश के युवा बेरोजगारो को बडी सौगात दी है अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का खर्च उठाएगी। ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के तहत यह सुविधा मिलेगी।
इस योजना के लिए हर साल आर्थिक रूपस से कमजोर 10 हजार छात्रों का चयन किया जाएगा। इसके बाद छात्रों को साल भर कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी।
सरकार ने अलग-अलग परीक्षाओं के आधार पर लाभार्थियों की संख्या तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योजना में चयन के लिए 10वीं और 12 वीं के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। UPSC की तैयारी करने वाले 200, RPSC की RAS और अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए 500 अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी। सब-इंस्पेक्टर और इसके समकक्ष दूसरे पदों की परीक्षाओं के लिए 800, REET के लिए 1500, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की की परीक्षाओं के लिए 1200, कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए 800 अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी।
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 4000 और CLAT के लिए 1,000 छात्रों को हर साल मेरिट के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा।
कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप देने की योजना में लाभर्थियों की संख्या अब तय हुई है। इस योजना में सालाना 8 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को ही लाभ मिलेगा।
योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को इसका नॉडल विभाग बनाया है।