मुस्लिम शिक्षण संस्था के लिए सरकार दें जमीन ,नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति पहाड़गंज, जयपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वह मुस्लिम शिक्षण संस्था (Muslim educational institution) के लिए भूमि उपलब्ध कराएं। समिति के सचिव हसीन अहमद ने इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक, स्वायत्त शासन मंत्री एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया हैं।

साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन सभी को उक्त समस्या से अवगत करवाया। हसीन अहमद ने राज्य सरकार से मांग की है कि अन्य समाजों को दी जा रही भूमि की भांति मुस्लिम समाज को भी शैक्षणिक गतिविधियों एवं बालक, बालिकाओं को तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा हेतु शीघ्र भूमि का आवंटन करें। क्योंकि राज्य सरकार ने हाल ही में कई अन्य समाजों को सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यों हेतु प्रदेश भर में भूमि का आवंटन किया है, किंतु मुस्लिम समाज इस मामले में अब तक वंचित रहा है।

लिहाजा मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह है कि वह इस संदर्भ में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर समाज के बालक, बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान के लिए भूमि शीघ्र उपलब्ध करवाएं, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश के साथ मुस्लिम समाज को व्यवहारिकता का आभास हो कि राज्य सरकार 36 कौमों, सभी समुदाय एवं वर्गों के साथ उचित व्यवहार के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में रही है।

उल्लेखनीय है कि नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति के सचिव हसीन अहमद ने भूमि के संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक को एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाते हुए पत्र व्यवहार भी किया है। लिहाजा अनुरोध है कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री स्वयं सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/