शासन सचिव जैन ने स्कूलों में किए जा रहे नवाचारों को सराहा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ शिक्षा विभाग की मासिक वेबिनार सीरिज बात आपकी हमारी का पाँचवां एपिसोड आयोजित किया गया है। इस सीरीज के मुख्य स्पीकर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन एवं अन्य स्पीकर बीकानेर निदेशालय से डॉ अरुण शर्मा, उपनिदेशक, गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण डॉ. मोटाराम भादू एवं प्रदेश के कुछ चुनिंदा शिक्षक इस सेशन का हिस्सा बने जिन्होंने पठन-पाठन के कार्य में अपने भिन्न-भिन्न नवाचारों से प्रदेश स्तर में मिसाल पेश की। इन सभी ने उपचारात्मक शिक्षण विषय पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किये।

सेशन से जुड़े शिक्षकों ने उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता को बतलाते हुए कहा कि विद्यार्थी यदि किसी शिक्षण बिंदु में परेशानी का अनुभव कर रहा है अथवा पूर्व कक्षाओं में उससे कोई टॉपिक छूट गया है जिससे वह अभी तक परेशान है ऐसे में अधिगम में आए इसी अंतराल को पूरा करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण अति आवश्यक बताया। 

शासन सचिव जैन ने सेशन में शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर किये गए नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसता करते हुए ना सिर्फ सराहा बल्कि उन्होंने प्रदेश के अन्य शिक्षकों को भी इन नवाचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में स्वंय के स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य में बेहतरी लाने के लिए बच्चों के संग भावनात्मक जुड़ाव होना बेहद आवश्यक है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम