राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों में होंगे ‘एनीमिया मुक्त मॉनिटर, क्यों, हर सप्ताह होगा यह कार्यक्रम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर/ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को एनीमिया मुक्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना के तहत सरकारी विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में एक विद्यार्थी को ‘एनीमिया मुक्त मॉनिटर’ बनाया जाएगा, जो कक्षा के विद्यार्थियों को एनीमिया रोग से बचाव के लिए प्रोत्साहित करेगा। हर मगंलवार को शक्ति।दावस के रूप मे मनाया जाएगा ।

शक्ति दिवस पर कक्षा 1 से 5 तक के बालक-बालिकाओं को साप्ताहिक गुलाबी गोली खिलाई जाएगी। शिक्षकों द्वारा एनिमिया के लक्षणों के आधार पर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कक्षा 6 से 12 के सभी किशोर-किशोरीयों को साप्ताहिक आईएफए की नीली गोली खिलाई जाएगी। 

स्कूलो मे क्या और कैसे होगा

स्कूलों में अध्ययनरत 5 से 9 वर्ष (कक्षा 1 से 5 तक) व 10 से 19 वर्ष (कक्षा 6 से 12वीं तक) के विद्यार्थियों की मॉनिटरिंग की जाएगी। विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा समस्त बच्चों की शारीरिक लक्षणों (थकान, भूख ना लगना, पढ़ाई में मन नहीं लगना, नाखूनों का सफेद होना, जीभ पर सफेद परत का होना इत्यादि) के आधार पर स्क्रीनिंग की जाएगी। एएनएम द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त विद्यालय का प्रतिमाह भ्रमण कर स्क्रीनिंग में पाए गए संभावित एनीमिक की हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।

इसके साथ ही एनीमिक बच्चों की सूची बनाकर संबंधित निकटतम पीएचसी/सीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी से साझा करेगी व उपचार प्राप्त करवाया जाना सुनिश्चित करेगी। शिक्षकों द्वारा एनीमिक बच्चों के माता-पिता, परिवारजन, अभिभावकों के साथ निरंतर काउंसलिंग की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम