जयपुर/ केंद्र सरकार जल्दी ही अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अपने कर्मचारी अर्थात केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है वर्तमान में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 42% मिल रहा है और सरकार द्वारा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा देने के बाद यह महंगाई भत्ता बढ़ाकर 45% हो जाएगा ।
इसे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भी जबरदस्त उछाल आएगा और सब की सैलरी बढ़ जाएगी दिए में बढ़ोतरी का लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर को भी मिलेगा पहले 1 जुलाई को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जैसे ही महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी ठीक उसी के एक सप्ताह के अंदर राजस्थान सरकार भी अपने अर्थात राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 3% की बढ़ोतरी कर देगी और राजस्थान में भी 3% की बढ़ोतरी होने पर राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 45% हो जाएगा और चुनावी वर्ष में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी सरकार के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है ।