राजस्थान में सावन माह में इन यात्राओं पर डीजे और लाउडस्पीकरों पर सरकार ने लगाई रोक

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
file photo

जयपुर/ राजस्थान में पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है सांप्रदायिक उन्माद और घटनाओं को लेकर सरकार ने एहतियातन चौक से बरतते हुए अगले माह से शुरू हो रहे सावन माह के दौरान निकलने वाली कावड़ यात्रा में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर रोक लगाते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने इस सबंधं मे प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आदेश व निर्देश जारी किए है । 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण के महीने को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रदेश में शादी समारोह में रात 10 बजे बाद तेज आवाज में संगीत नहीं बज सकेगा।

इस संबंध में प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिलों के कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने देश और प्रदेश में बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को सजग रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम