बालों को दीजिये एलोवीरा और नारियल तेल की दुगुनी शक्ति

dainikreporters

 

जयपुर। 
शादियों का मौसम करीब है और इसके साथ ही विवाह की हर रस्म, हर फंक्शन में खूबसूरत दिखने की इच्छा भी मन में उभरने लगती है । किसी भी अवसर के लिए खूबसूरत, मुलायम और  रेशमी बालों से मनचाही हेयर स्टाइल बनाना इस समय प्राथमिकता में होता है।
अब इस इच्छा को पूरा करने के लिए, पहले से कई तरह के आर्टिफिशियल और प्रदूषण के दौर से गुजर चुके बालों पर और अधिक रसायनों या ट्रीटमेंट का प्रयोग करने की बजाय आपको जरूरत है, दो ऐसे सुपर इंग्रेडिएंट्स की जो बालों को सही तरह से पोषण, देखभाल और खूबसूरती दे सके।
हम सभी ने बहुत फायदेमंद प्राकृतिक इंग्रेडिएंट एलोवीरा से त्वचा को मिलने वाले कई सारे लाभ के बारे में सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवीरा में आज के दौर में बालों में होने वाली समस्याओं को ठीक करने की करामाती ताकत भी है। इस लाभदाई प्राकृतिक साधन को एक और पुराने तथा विश्वस्त प्राकृतिक साधन नारियल तेल के साथ मिलाकर प्रयोग कीजिये और देखिये किस तरह आप अपनी खूबसूरती से सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड देते हैं।
आपके बालों की चमकदार और खूबसूरती के आगे फिर दीपवीर और निकयंका की चमक भी फीकी पड जाएगी।
एलोवीरा वही जादुई इंग्रेडिएंट है, जिसका इन्तजार हमेशा से हमें नर्म-मुलायम, देखभाल में आसान और स्टाइलिश बाल पाने के लिए रहा है। हेयर और स्किन एक्सपर्ट डॉ. अपर्णा संथानम कहती हैं-एलोवीरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम होता है जो बालों के क्षतिग्रस्त केराटीन को सुधारने का काम करता है।
चूँकि इसकी रासायनिक संरचना केराटिन से मिलती जुलती होती है इसलिए यह अपने पोषक तत्वो से बालों को नया जीवन देता है, उन्हें और मजबूत तथा लचीला बनाता है एवं टूटने से बचाता है। यह एक शानदार कंडीशनर भी है जो नारियल तेल के साथ उपयोग करने से बालों को पोषण देने के साथ ही उनको जडो से मजबूत बनाता है।
प्रस्तुत हैं एलो वीरा तथा नारियल तेल के कुछ फायदे जो इन सर्दियों में आपके बालों को देंगे पोषण तथा खूबसूरती दोनों।