
विश्वकर्मा थाना इलाके का मामला
मम्मी पापा कहकर निकली रिंकू की आखरी सांस
जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित जोडला पावर हाउस के सुदामापुरी कॉलोनी में 11 मई को 17 वर्षीय किशोरी रिंकू सैनी पर तेज धमाके के साथ ही हाईटेंशन बिजली के तार टूट कर गिर पड़ा था। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई थी। परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए मंगलवार को किशोरी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी रिंकू सैनी ने मुहं से मम्मी पापा निकला और फिर आखरी सांस ली।
घर में मचा कोहराम
जैसे ही रिंकू का शव घर पर पहुंचा तब परिजनों में कोहराम मच गया । लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधा। स्थानीय वार्ड 3 पार्षद सुनील कुमार सैनी ने बताया कि बिजली विभाग की यह घोर लापरवाही है जिससे रिंकू की जान गई है। रिंकू दो भाइयों की एक लाडली बहन थी । जो बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है।
बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि जब हाईटेंशन बिजली के तार टूटकर रिंकू पर गिरे थे तब लोगों ने फोन करके बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी । सूचना के बाद करीब 15 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद की । लोगों ने बताया कि अगर समय रहते हुए बिजली सप्लाई बंद हो जाती तो शायद रिंकू की जान बच जाती।
विश्वकर्मा थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय रिंकू सैनी घर के पास बनी अपने ताऊ जी की स्कूल की दीवार पर बैठकर अखबार पढ़ रही थी । इस तहत स्कूल की दीवार के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन के तार गुजर रहे थे और अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और तारक टूटकर रिंकू पर गिर गए जिससे रिंकू झुलस गई थी।