घूसखोर आरएएस अधिकारी पिंकी व पुष्कर मित्तल संस्पेड

Jaipur News। राजस्थान सरकार ने के कार्मिक विभाग ने आज एक आदेश जारी कर घूसखोर आर ए एस अधिकारी पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है ।

घूसखोर आरएएस अधिकारी पिंकी व पुष्कर मित्तल संस्पेड

विदित है कि बांदीकुई एसडीएम सुश्री पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत पर 13 जनवरी को ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था यह रिश्वत सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा ली जा रही थी ।

इस मामले में दलाल नवीन मीणा को भी गिरफ्तार किया गया था इस दलाल ने दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के नाम से भी हर माह ₹400000 के रिश्वत लेने की बात ब्यूरो के समक्ष अपने बयानों में कई थी। इसके बाद भी दौसा तत्कालीन एसपी अग्रवाल का मोबाइल भी अपने कब्जे में जब तक कर जांच वर्तमान में दोनों एस डी एम ,आर एस अधिकारी सुश्री मीन पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल हवालात में है और कार्मिक विभाग के आदेश अनुसार इनका निलंबन कार्यकाल के दौरान मुख्यालय सचिवालय जयपुर रहेगा।