
जयपुर/ राजस्थान सरकार के 2 आईएएस के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामला दर्ज हो गया है 2 आईएएस के साथ नौ अन्य अधिकारी भी शामिल है चीन के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम( आर एसएलडीसी) के चेयरमैन आईएएस नीरज के पवन और एमडी आईएएस प्रदीप गवडे तथा आरएसएलडीसी में प्रतिनियुक्ति पर लगे महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य राहुल कुमार गर्ग स्कीम कोऑर्डिनेटर अशोक सागवान आर एस करतार सिंह अमित शर्मा गजेंद्र शर्मा बीवीजी इंडिया के कर्मचारी दिनेश और बालाजी ट्रेडिंग पार्टनर के कर्मचारी मुकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।
विदित है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले सप्ताह राहुल कुमार गर्ग और अशोक सांगवान को ₹500000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और इस मामले में आईएएस नीरज के पवन तथा प्रदीप गवडे के मोबाइल सीज कर एफएसएल जांच के लिए भेजे गए थे और इनके ऑफिस कक्ष को भी सीज किया गया था ।
इनकी जांच पड़ताल वह मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।