गहलोत सरकार व्यापारियों की धमकी के बाद आई बैकफुट पर भीलवाड़ा सहित प्रदेश के जयपुर, 13 शहरों से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File photo

Jaipur news । प्रदेश भर में शर्मा संक्रमण को देखते हुए 16 जनवरी को सरकार ने भीलवाड़ा साहिब राजस्थान के 13 शहरों में शाम 7:00 बजे से जारी रात्रिकालीन कर्फ्यू को आगामी आदेशों तक बढ़ा दिया था इसको लेकर अजमेर के व्यापारी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर 20 जनवरी से पहले रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा और अजमेर बंद करने तक की भी चेतावनी दी थी व्यापारियों के इस चेतावनी को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई और और 4 दिन पहले ही कर्फ्यू बढ़ाए जाने के आदेश को आज बैठक आहूत कर आनन-फानन में वापस लेते हुए रात्रिकालीन काजू आज से ही समाप्त कर दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। सोमवार को सीएम निवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने और अन्य पांबदियों पर चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया गया। अब गृह विभाग इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी करेगा, इसके बाद संबंधित 13 जिलों के कलेक्टर कर्फ्यू हटाने पर आदेश जारी करेंगे।

बैठक के बाद सीएम ने लिखा, निवास पर कोविड समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप से देने का निर्णय लिया है, लेकिन हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा। अन्यथा फिर संक्रमित संख्या बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुन: सख्ती करनी पड़े।

आदेश जारी होने के बाद देर तक खुल सकेंगे बाजार, रेस्टोरेंट
नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले से बाजारों को राहत मिलेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट पर अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी जो अब हट जाएगी। गृह विभाग जल्द इस मामले में एसओपी जारी करेगा उसके बाद ही समय को लेकर आधिकारिक रूप से साफ हो पाएगा।

इन 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि कर्फ्यू जारी था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम सात बजे बाद बंद करना जरूरी था। रात्रि कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू था। प्रदेश में दिवाली के बाद कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पहले 8 और फिर 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम