
Jaipur । राज्य सरकार ने पिछले 19 अप्रैल और फिर 24 मई से लगाए गए लॉकडाउन के बाद आज जारी की अनलॉक की गाइडलाइन, शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा जारी।
इसके अलावा 30 जून तक शादी समारोह पर रहेगी रोक , प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालय 25 % कार्मिकों की उपस्थिति के साथ , सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे । प्रदेश के समस्त निजी कार्यालय 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थित के साथ दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे निजी कार्यालय ।
7 जून से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे कार्यालय, प्रदेश में जिलों के अंदर निजी वाहनों से हो सकेगा आवागमन । मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो सकेगा आवागमन और 10 जून के बाद प्रदेश में रोडवेज और निजी बसों का भी होगा संचालन इसके संबंध में अलग से जारी किए जाएंगे दिशा निर्देश। .