Jaipur News । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर आगामी 19 और 20 दिसंबर को सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के 2 साल की उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित करेंगे
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंत्री बीडी कल्ला ,गोविंद सिंह डोटासरा ,शांति कुमार धारीवाल ,प्रमोद भाया ,परसादी लाल ,टीकाराम ,लालचंद कटारिया, डॉ रघु शर्मा ,हरीश चौधरी, सुखराम बिश्नोई ,उदयलाल आंजना ,प्रताप सिंह खाचरियावास आगामी 19 व 20 दिसंबर को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे तथा कॉविड 19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी फेलोशिप योजनाओं और योजनाओं की समीक्षा जिला स्तरीय जारी बुकलेट किताब का विमोचन किया जाएगा और पत्रकारों से रूबरू होकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा
राज्य सरकार के 2 साल के पूर्ण होने पर जिला प्रभारी मंत्रियों के दौरे को लेकर सभी जिला कलेक्टर ने और जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है ।